HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जीत के बाद टीम इंडिया को झटका, ICC ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मैच फीस का 25 प्रतिशत लगाया जुर्माना

जीत के बाद टीम इंडिया को झटका, ICC ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मैच फीस का 25 प्रतिशत लगाया जुर्माना

भारत ने नागपुर में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया के फैंस और टीम इस जीत का जश्न अच्छे से मना ही रहे थे कि आईसीसी (ICC)  ने उसे एक बुरी खबर दे दी। आईसीसी (ICC)  ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है। आईसीसी (ICC) ने जडेजा को लेवल-1 के नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया और ये जुर्माना लगाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नागपुर। भारत ने नागपुर में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया। इसके बाद टीम इंडिया के फैंस और टीम इस जीत का जश्न अच्छे से मना ही रहे थे कि आईसीसी (ICC)  ने उसे एक बुरी खबर दे दी। आईसीसी (ICC)  ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर 25 फीसदी का जुर्माना लगाया है। आईसीसी (ICC) ने जडेजा को लेवल-1 के नियम के उल्लंघनों का दोषी पाया और ये जुर्माना लगाया।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ गया। घटना 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान हुई थी, जब जडेजा को अपनी तर्जनी पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था। इस बात की जानकारी आईसीसी (ICC)  ने एक बयान जारी कर दी। आईसीसी (ICC)  ने बताया कि जडेजा ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान उसकी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन किया है।

इस कारण लगा जुर्माना

ये बात ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर की है।  मैच के पहले दिन नौ फरवरी को जडेजा को अपने हाथ की उंगली पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था। जडेजा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगा रहे हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा को चीटर कहा था, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि जडेजा की उंगली में चोट थी और वह बाएं हाथ पर क्रीम लगा रहे थे, लेकिन ये मैदानी अंपायरों की अनुमित के बिना दिया गया था।

जडेजा ने मानी गलती

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

आईसीसी (ICC)   ने अपने बयान में बताया है कि जडेजा ने अपनी गलती मान ली और आईसीसी (ICC)   मैच रैफरी एंडी प्रायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया इसलिए कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैच रैफरी ने इस बात को माना कि जडेजा ने उंगली पर क्रीम सिर्फ मेडिकल कारणों के चलते ही लगाई थी और उनकी मंशा बॉल टेम्परिंग की नहीं थी। इसने गेंद की स्थिति को भी नहीं बदला था। मैदानी अंपायर नितिन मेनन, रिचर्ड लिंगवर्थ,तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर केएन अनंतपदमानाभन ने जडेजा पर आरोप लगाए थे।

पहले टेस्ट मैच में जडेजा बने प्लेयर ऑफ द मैच

जडेजा ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया और इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में विकेट पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी की 47 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने बल्ले से जौहर दिखाया और 70 रनों की पारी खेली। जडेजा ने 185 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। दूसरी पारी में जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...