1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो हर महिला को ऐसी रेसिपी की तलाश होती है जो बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाय। औऱ बच्चे बिना नाक मुंह बनाएं खा भी लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Curd sandwich recipe: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो हर महिला को ऐसी रेसिपी की तलाश होती है जो बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाय।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

औऱ बच्चे बिना नाक मुंह बनाएं खा भी लें। आज हम आपके लिए ऐसी ही रेसिपी लेकर आये है। आज हम आपके लिए दही सैंडविच की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप फटाफट तैयार कर सकते है। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:

ब्रेड स्लाइस – 6

दही (छना हुआ) – 1 कप

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

कटा प्याज – 1

ककड़ी – 1

टमाटर – 1

हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)

धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

नमक, चाट मसाला – स्वादानुसार

दही सैंडविच बनाने का तरीका

1. दही को अच्छे से छानकर एक बाउल में लें।

2. उसमें सारे कटे हुए सब्ज़ियाँ और मसाले मिलाएं।

3. ब्रेड स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएं और दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें।

4. चाहें तो टोस्ट कर सकते हैं या ऐसे ही परोस सकते हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- मनरेगा योजना खत्म करना चाहती है भाजपा, जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में...

2. मलाई सैंडविच (मीठा)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...