1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclone Biparjoy : अब राजस्थान में तबाही मचाएगा तूफान बिपरजॉय, तेज बारिश की संभावना, बॉर्डर से सटे गांवों को कराया खाली

Cyclone Biparjoy : अब राजस्थान में तबाही मचाएगा तूफान बिपरजॉय, तेज बारिश की संभावना, बॉर्डर से सटे गांवों को कराया खाली

बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) के कहर के चलते पश्चिमी राजस्थान में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है। खासतौर से जोधपुर जालोर और बाड़मेर में विशेष निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को भी पश्चिमी राजस्थान में तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से बचा जा सके।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जोधपुर। बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) के कहर के चलते पश्चिमी राजस्थान में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है। खासतौर से जोधपुर जालोर और बाड़मेर में विशेष निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को भी पश्चिमी राजस्थान में तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से बचा जा सके। मौसम विभाग (Weather Department) ने राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से बॉर्डर से सटे गांवों को खाली करा लिया गया है।

पढ़ें :- IMD Rainfall Alert : अगले चार दिनों तक होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

दरअसल बिपरजॉय तूफान(Cyclone Biparjoy)  गुजरात के कच्छ के रास्ते से होता हुआ पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करेगा। जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान में मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग (Weather Department)  के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तमाम टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है। इस बीच एसडीआरएफ (SDRF)  की टीमों को भी पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगह पर तैनात कर दिया गया है। एसडीआरएफ (SDRF)  की 11 टीम पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में तैनात की गई है। जिनमें पाली में दो जालौर में तीन सिरोही में दो बाड़मेर में दो जोधपुर और दो जैसलमेर में टीमें तैनात की गई है।

9 जिले तूफान से प्रभावित

बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) की वजह से राजस्थान के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। जिनमें जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जालोर, राजसमंद और उदयपुर शामिल हैं। इनमें बाड़मेर और जालोर जिले में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग (Weather Department)  ने दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। हिस्से के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जबकि एग्जाम भी कैसिंल किए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को भी कैसिंल किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिया गया है। मौसम विभाग (Weather Department)  ने अगले तीन दिन 17, 18 और 19 जून के लिए लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

हवा की रफ्तार
मौसम विभाग (Weather Department) के अधिकारी ने बताया कि यह बिपरजॉय 16 जून को कमजोर होकर जालोर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा जिसकी रफ्तार 50 से 60 किमी/घंटा रह जाएगी, लिहाजा प्रदेश में भारी बारिश और आंधी आ सकती है। उनका कहना था कि पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है, 17 जून के बाद यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा।

एसडीआरएफ की टीमें तैनात

पढ़ें :- दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, दिल्ली में बूंदाबांदी शुरू, NCR में तेज वर्षा की संभावना

प्रत्येक टीम में 19 का जाब्ता तैनात किया गया है ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में एसडीआरएफ (SDRF)  की टीम तुरंत पहुंच कर सकें। एसडीआरएफ (SDRF)  की टीमों के अलावा नगर निगम सिविल डिफेंस और विद्युत विभाग की टीमों को भी और अलर्ट किया गया है। सिविल डिफेंस की टीमें भी चौबीसों घंटे ड्यूटी कर रही है ताकि कोई भी सूचना आने पर तुरंत रेस्पॉन्स किया जा सके। वहीं सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं और बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं।

 अजमेर, पाली, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर जिलों में भी शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि फिलहाल बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy)  गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा चुका है। ऐसे में राजस्थान में भी इसका सीधा असर दिख रहा है। तूफान का असर फिलहाल प्रदेश में चार से पांच दिनों तक रहेगा। जिसमें खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान और मध्य राजस्थान में सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, पाली, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर जिलों में भी शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...