1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इन जिलों में 26 मई से दिख सकता है Cyclone Yaas का असर

यूपी के इन जिलों में 26 मई से दिख सकता है Cyclone Yaas का असर

उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के तीनों जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर व संतकबीरनगर मे बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवातीय तूफान यास के असर के चलते 26 मई से 28 मई के बीच आंधी पानी का सिलसिला चलने के आसार हैं। इसके लिए नागरिकों को खुद भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्वार्थनगर व संतकबीरनगर मे बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवातीय तूफान यास के असर के चलते 26 मई से 28 मई के बीच आंधी पानी का सिलसिला चलने के आसार हैं। इसके लिए नागरिकों को खुद भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

मौसम विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। 28 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के आसार जताए गए हैं। बस्ती मण्डल के तीनों जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर में  जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है। तेज हवा के चलने से आम, लीची, जामुन, अमरूद सहित अन्य फसलो की भारी क्षति होने की सम्भावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...