1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘अचानक’ आए चक्रवाती तूफान ने मचाया हाहाकार, पश्चिम बंगाल में चार की मौत 100 से अधिक घायल

‘अचानक’ आए चक्रवाती तूफान ने मचाया हाहाकार, पश्चिम बंगाल में चार की मौत 100 से अधिक घायल

Cyclonic storm in Jalpaiguri, West Bengal : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को अचानक आए चक्रवाती तूफान में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मौसम की गंभीर स्थिति का असर असम में भी देखने को मिला है, यहां पर भारी बारिश के चलते गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा ढह गया। इस बीच मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर और उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Cyclonic storm in Jalpaiguri, West Bengal : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को अचानक आए चक्रवाती तूफान में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। मौसम की गंभीर स्थिति का असर असम में भी देखने को मिला है, यहां पर भारी बारिश के चलते गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा ढह गया। इस बीच मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर और उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 1 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में भी बहुत बारिश हो सकती है। राज्यों में बिजली गरजने, भारी से बहुत भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बहने का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं। यहां कुछ स्थानों पर बहुत बारिश की संभावना है। साथ ही देश के उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है और महाराष्ट्र में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

दूसरी तरफ, राजधानी दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) बहने का अनुमान है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...