Cyclonic 'Remal' Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना गहरा दबाव अब एक भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) का रूप धारण कर चुका है, जोकि चक्रवाती तूफान आज रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश (Bangladesh) के खेपुपारा के बीच तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। यह जानकारी मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गयी है। वहीं, चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आस-पास के राज्यों में भी देखने को मिल सकता है।
Cyclonic ‘Remal’ Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना गहरा दबाव अब एक भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) का रूप धारण कर चुका है, जोकि चक्रवाती तूफान आज रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश (Bangladesh) के खेपुपारा के बीच तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। यह जानकारी मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गयी है। वहीं, चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आस-पास के राज्यों में भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार शाम को बताया कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ (Cyclone Remal) में तब्दील हो गया, जो खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। इसी के साथ 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।
चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के तट से टकराते समय 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठ सकती है जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है। चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद्द कर दी गई हैं। वहीं, मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है।