HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Dadra & Nagar Haveli Bypoll : शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने 47 हजार वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी को हराया

Dadra & Nagar Haveli Bypoll : शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने 47 हजार वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी को हराया

दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट (Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha seat) पर हुए उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत मोहन देलकर (Former MP Late Mohan Delkar) की पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर (Shiv Sena candidate Kalaben Delkar) ने 47,447 वोटों से जीत ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  के उम्मीदवार महेश गावित (Mahesh Gavit) को बड़े अंतर से हरा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सिलवासा। दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट (Dadra and Nagar Haveli Lok Sabha seat) पर हुए उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत मोहन देलकर (Former MP Late Mohan Delkar) की पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर (Shiv Sena candidate Kalaben Delkar) ने 47,447 वोटों से जीत ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  के उम्मीदवार महेश गावित (Mahesh Gavit) को बड़े अंतर से हरा दिया है।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट पर दोपहर 2:05 पर अपडेट की गई है। जानकारी के मुताबिक, 22 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कलाबेन देलकर (Kalaben Delkar)  को 1,12,741 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार महेश गावित (BJP candidate Mahesh Gavit) ने 63,382 वोट हासिल किए।

इस लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) के लिए मतगणना मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यह सीट अनुसूचित जाति के तहत आरक्षित है, जो केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के अधीन आती है।

यह उपचुनाव निर्दलीय सांसद मोहन देलकर (Independent MP Mohan Delkar) की मृत्यु के कारण कराया गया है। मोहन देलकर ने 2019 चुनाव में भाजपा के मौजूदा सांसद नाटुभाई पटेल (MP Natubhai Patel) को 9,001 मतों से मात दी थी। देलकर 22 फरवरी 2001 को मुंबई के एक होटल में मृत मिले थे। अपने राजनीतिक करियर में वह भाजपा और कांग्रेस दोनों के सदस्य रहे, लेकिन 2019 में दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट से उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता था।

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...