HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दुष्कर्म की सजा फांसी, हम जल्द विधानसभा में पारित करेंगे विधेयक,पर भाजपा बताए यूपी,एमपी और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से कभी मांगा है इस्तीफा : ममता

दुष्कर्म की सजा फांसी, हम जल्द विधानसभा में पारित करेंगे विधेयक,पर भाजपा बताए यूपी,एमपी और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से कभी मांगा है इस्तीफा : ममता

सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस (27th Foundation Day of Trinamool Chhatra Parishad) पर आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP)  व केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा वार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। कोलकाता रेप मर्डर केस (Kolkata Rape Murder Case) को लेकर देश की राजनीति अपने उफान पर है। बीजेपी (BJP) ने एक तरफ जहां बंगाल बंद आयोजित कर पश्चिम ​बंगाल सरकार को कटघरे में खड़े करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस (27th Foundation Day of Trinamool Chhatra Parishad) पर आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP)  व केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा वार किया है।

पढ़ें :- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में क्लीन स्वीप की ओर, उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर TMC आगे

उन्होंने कहा कि हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा (BJP)  ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा(BJP)  ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की।उन्होंने इस प्रदर्शन को बीजेपी (BJP)  की साजिश बताते हुए कहा कि मैंने भी छात्र राजनीति की है। हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।

दोषियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे

उन्होंने कहा कि आरजी कर महिला डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले की सीबीआई (CBI)  16 दिन से जांच कर रही है। कहां है न्याय? कहां तक पहुंची जांच? ममता ने कहा कि ऐसे कृत्यों की केवल एक ही सजा है फांसी पर लटकाना। अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।  ममता ने कहा कि बीजेपी चाहे जितनी साजिश करले लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी। पूरे भारत में बीजेपी कहीं नहीं जीतेगी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  ने कहा की बीजेपी एजेंसियों का डर दिखाकर लोगों पर दबाव बना रही हैं। मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि आज का दिन मैं आरजी कर अस्पताल की पीड़िता को समर्पित करना चाहती हूं। वह हमारी छोटी बहन है। यूपी, मणिपुर समेत कई राज्यों में ऐसा हुआ है। हम इस दिन को उन पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं।’ हमारी मांग है कि इनके आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। हम इसके लिए न्याय चाहते हैं। लेकिन बीजेपी जो कर रही है उससे साफ है कि उसे न्याय नहीं चाहिए।

पढ़ें :- Kolkata Rape Murder Case : TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंपा

‘मोदी के खिलाफ बंद बुलाओ…’

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  ने कहा की राज्य में पुलिसकर्मियों को पीटा गया। गाड़ियां जलाई गईं, ईडी और अन्य एजेंसी का दबाव बनाया गया। ये सबकुछ बीजेपी ने चलाया। बीजेपी को न्याय नहीं चाहिए। ममता ने कहा कि अगर बंद बुलाना ही है तो मोदी के खिलाफ बंद करो। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि बीजेपी यूपी, असम, राजस्थान में हो रहे अपराध पर क्यों कुछ नहीं बोलती? असम में तो आरोपी को ही मार ही डाला गया।

ममता ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन दिल्ली में उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ FIR कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं 12 तारीख को पीड़ित परिवार से मिली थी। मैंने 5 दिन का समय मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया। मामला सीबीआई के पास है। मैं पूछना चाहती हूं कि 16 दिन बीत गए लेकिन न्याय नहीं मिला? मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर पीड़िता को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला?

अभिषेक बनर्जी ने भी साधा निशाना

टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि टीएमसी दिल्ली में एक और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। उन्होंने बीजेपी की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘आअभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर 3-4 महीने के अंदर केंद्र सरकार एंटी-रेप कानून कानून नहीं बनाती है, तो टीएमसी दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करेगी। आपने शुरू किया और हम इसे खत्म करेंगे। अभिषेक ने कहा कि ये लोग संदेशखाली के मामले पर भी राजनीति कर रहे थे। महिला का नाम लेकर राजनीति कर रहे थे. उन्नाव और हाथरस पर बीजेपी चुप रही। बंगाल को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान हर जगह महिलाओं के खिलाफ इतने अपराध होते हैं, क्या बीजेपी को कुछ नहीं दिखता?

पढ़ें :- दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल की जनता रहे सतर्क, कुछ टीवी चैनल सिर्फ टीआरपी के लिए भड़का रहे हैं लोगों को : ममता बनर्जी

‘कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित’ अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनसीआरबी (NCRB)  के आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर रहा है। NCRB के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में हुए हैं, उसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र का स्थान है। जो लोग ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)   का इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्हें सबसे पहले उन सभी मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा मांगना चाहिए, जो डबल इंजन वाली सरकार चला रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...