HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी ‘अय्याश’ प्रोफेसर रजनीश गिरफ्तार, थोड़ी देर में पुलिस करेगी खुलासा

यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी ‘अय्याश’ प्रोफेसर रजनीश गिरफ्तार, थोड़ी देर में पुलिस करेगी खुलासा

यूपी के हाथरस जिले के पीसी बागला डिग्री कॉलेज (PC Bagla Degree College) के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ रजनीश (Chief Proctor Professor Dr. Rajneesh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाने और पोर्न साइट (Porn Site)  पर अपलोड करने के आरोप हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले के पीसी बागला डिग्री कॉलेज (PC Bagla Degree College) के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ रजनीश (Chief Proctor Professor Dr. Rajneesh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाने और पोर्न साइट (Porn Site)  पर अपलोड करने के आरोप हैं।

पढ़ें :- 'अय्याश' प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ 18 महीने में 5 शिकायतें, कार्रवाई कोई नहीं, महिला आयोग के आदेश पर शुरू हुई जांच

थाना हाथरस गेट पुलिस (Hathras Gate Police Station) एवं एसओजी टीम (SOG Team) ने थाना हाथरस गेट (Hathras Gate) अंतर्गत पीसी बागला डिग्री कॉलेज (PC Bagla Degree College) के चीफ प्रोक्टर प्रोफेसर डॉ रजनीश (Chief Proctor Professor Dr. Rajneesh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यौन शोषण तथा वायरल अश्लील वीडियो, फोटो के प्रकरण का खुलासा हाथरस के एसपी हाथरस  चिरंजीव नाथ सिन्हा थोड़ी देर में करेंगे।

खुलासे के बाद कई राज खुलेंगे। प्रोफेसर रजनीश को कहां से और किस हालत में गिरफ्तार किया गया, वह कब से छात्राओं का यौन शोषण (Sexual Abuse) कर रहा है, वह वीडियो बनाकर क्या पोर्न साइट (Porn Site) पर अपलोड करता था, उसके साथ में क्या कॉलेज से और कोई मामले में संलिप्त है, ऐसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...