दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर बीजेपी सेना कर देना चाहिए।
दिल्ली मुख्यमंत्री ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर बीजेपी सेना कर देना चाहिए।
एक जमाना था कि जब इन जांच एजेंसियों की इज्जत थी। ये कही रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ ग़लत किया होगा। आज ये एजेंसियां केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गयीं हैं।
CBI और ED का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” रख देना चाहिए।
एक ज़माना था जब इन जाँच एजेंसियों की इज़्ज़त थी। ये कही रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ ग़लत किया होगा। आज ये एजेंसियाँ केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गयीं हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2023
पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-
“CBI और ED का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” रख देना चाहिए। एक ज़माना था जब इन जाँच एजेंसियों की इज़्ज़त थी। ये कही रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ ग़लत किया होगा। आज ये एजेंसियाँ केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गयीं हैं।”
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने ट्टीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि-
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ में, केजरीवाल अपने शीशमहल में और आप वर्कर्स के सामने रोने का ड्रामा, बहुत घटिया एक्टिंग है केजरीवाल जी.. अगर केजरीवाल को सच में मनीष सिसोदिया की चिंता है तो CBI और ED के सामने ख़ुद आकर अपने अपराध स्वीकार कर लेने चाहिए. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने तो सबकुछ केजरीवाल के इशारों पर ही किया है।
पढ़ें :- अगर आपका पानी का बिल बढ़कर आ रहा है तो उसे माफ करवा दूंगा...चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया बड़ा वादा