1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Election 2025 : NCP प्रमुख अजित पवार ने दिल्ली में उतारे 30 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ जानें किसको दिया टिकट?

Delhi Assembly Election 2025 : NCP प्रमुख अजित पवार ने दिल्ली में उतारे 30 उम्मीदवार, केजरीवाल के खिलाफ जानें किसको दिया टिकट?

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में NCP प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने विश्वनाथ अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में NCP प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने विश्वनाथ अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को उम्मीदवार बनाया है। कालका जी ने एनसीपी ने जमील को टिकट दिया है।

पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन

दिल्ली में एनसीपी अकेले लड़ रही है चुनाव

एनसीपी (अजित पवार) महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन वाली सरकार में शामिल है। खुद अजित पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी अकेले चुनाव लड़ रही है। एनसीपी ने बीजेपी या किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं किया है।

 

पढ़ें :- शंकराचार्य को नोटिस जारी होने पर बोले अखिलेश, अहंकार तो दशमुखी का भी नहीं बचा था, इन एक मुखी का क्या बचेगा?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...