HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Shahdara Firing: शाहदरा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या; केजरीवाल बोले- अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

Delhi Shahdara Firing: शाहदरा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या; केजरीवाल बोले- अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

Delhi Shahdara Firing: दिल्ली में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, यहां आएदिन आपराधिक घटनाएं सामने रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक कारोबारी की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी पर 8 राउंड फायरिंग की गई। जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Shahdara Firing: दिल्ली में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, यहां आएदिन आपराधिक घटनाएं सामने रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक कारोबारी की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी पर 8 राउंड फायरिंग की गई। जिससे उनकी मौत हो गयी। वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा...चुनाव की तारीख के एलान के बाद बोले केजरीवाल

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस स्टेशन फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना को लेकर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि 52 साल के सुनील जैन को गोली लगी है। वह सुबह की सैर करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय 52 साल के कारोबारी की मौत हो गई। स्कूटर से घर लौटते समय सुनील जैन पर एक बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने करीब 7-8 राउंड फायरिंग की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।’ मृतक के परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें किसी प्रकार की धमकी मिली थी।

इस घटना को लेकर अब राजनीति भी गरमाने लगी है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...