1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Policy Case : बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

Delhi Liquor Policy Case : बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बीआरएस नेता के. कविता (BRS leader K. Kavita) को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से बीआरएस नेता के. कविता (BRS leader K. Kavita) को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Former Chief Minister of Telangana K. Chandrashekhar Rao) की बेटी कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाकर अंतरिम जमानत मांगी थी। शराब घोटाले मामले में ईडी (ED) की रिमांड के बाद से वह न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (Special Judge Kaveri Baweja) ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अंतरिम जमानत देने का यह सही समय नहीं है। कविता ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने दलील दी थी कि उनके 16 वर्षीय बेटे की परीक्षाएं हैं और उसे अपनी मां के साथ की जरूरत है। ईडी ने इस दलील का विरोध किया था। एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने मामले में सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ईडी ने लगाया ये आरोप

एजेंसी ने आरोप लगाया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ की एक प्रमुख सदस्य है, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।

15 मार्च को उनके बंजारा हिल्स आवास से किया गया था गिरफ्तार

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को लगाई कड़ी फटकार, कहा- कानून से ऊपर नहीं हैं

46 वर्षीय कविता को बीआरएस समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के बीच 15 मार्च को उनके बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अगले दिन उन्हें सात दिन की ईडी (ED) हिरासत में भेज दिया गया। बाद में उनकी हिरासत को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। उन्हें पिछले मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...