HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाले में’आप’को बनाया जाएगा आरोपी, ED ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी जानकारी

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाले में’आप’को बनाया जाएगा आरोपी, ED ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी जानकारी

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जाएगा। यह जानकारी  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में  दी। ईडी (ED) ने यह दलील मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia) की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी आरोपी बनाया जाएगा। यह जानकारी  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में  दी। ईडी (ED) ने यह दलील मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia) की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दी।

पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति

ईडी (ED) के वकील ने जज स्वर्णकांत शर्मा के सामने दलील देते हुए बताया कि इस मामले हम अपनी अगली अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) में ‘आप’ को सह-अभियुक्त बनाने वाले हैं। वकील ने आगे कहा कि आरोपी पक्ष इस मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ सिसोदिया के वकील ने उनकी जमानत की मांग करते हुए कहा कि ईडी (ED) और सीबीआई (CBI)अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। यह मुकदमा जल्द नहीं निपटने वाला है। दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद जज ने फिलहाल इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...