HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Scam : सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी

Delhi Liquor Scam : सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) से जुड़े सीबीआई केस (CBI Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) एक बार फिर मंगलवार को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। CBI मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश हुए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) से जुड़े सीबीआई केस (CBI Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) एक बार फिर मंगलवार को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। CBI मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश हुए थे। इससे पहले न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  की अवधि खत्म होने पर केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

अदालत फिलहाल इस बात पर बहस सुन रही है कि क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam)  से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी थी।

बता दें कि 21 मार्च को ईडी (ED)  द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री केजरीवाल को 20 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निचली अदालत ने जमानत दे दी थी। हालांकि, 21 जून को हाई कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने 22 जून को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन 26 जून को सीबीआई (CBI ) ने शराब नीति मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बाद में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 11 जुलाई को ईडी (ED) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी थी। फिलहाल वे सीबीआई (CBI )  के मामले में जेल में बंद हैं।

पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...