1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में कपल ने जूते में डालकर कोल्ड ड्रिंक पीने का वायरल वीडियो देख खराब हो जाएगा मन

Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में कपल ने जूते में डालकर कोल्ड ड्रिंक पीने का वायरल वीडियो देख खराब हो जाएगा मन

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) युवा पीढ़ी की सनक इसी छवि ही बदल दी है। मेट्रो के अंदर कभी डांस करते हैं, कभी सीट के लिए एक दूसरे गाली गलौच और तू-तू मैं-मैं करते हैं। इतना ही नहीं कभी कभी कल लोगों के बीच अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर आशिकी करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) युवा पीढ़ी की सनक इसी छवि ही बदल दी है। मेट्रो के अंदर कभी डांस करते हैं, कभी सीट के लिए एक दूसरे गाली गलौच और तू-तू मैं-मैं करते हैं। इतना ही नहीं कभी कभी कल लोगों के बीच अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन कर आशिकी करते हैं। अब मेट्रो के अंदर से एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कपल अजीबो-गरीब हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

जूते में कोल्ड ड्रिंक पीने का वीडियो वायरल

वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि लड़के ने अपने हाथ में जूता ले रखा है और दूसरे हाथ में पाइप है। बगल में बैठी लड़की उसके जूते में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink)  डालती है। इसके बाद लड़का जूते में पाइप डालकर कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीने का मजा लेता है। लड़की उसे देखती है।

फिर लड़का कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink)  पीने के बाद लड़की से कहता है कि लो तुम भी पी लो। लड़की भी वीडियो में जूते में डली हुई कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink)  पीती है। दोनों मजे से कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink)  पीते हैं और लड़का वीडियो में देखकर लोगों से कुछ इशारा करते हुए कहता है। इस वीडियो को सामने बैठे हुए एक लड़के ने बनाया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद नहीं कर रहे हैँ।

इससे पहले भी कई वीडियो अलग अलग तरह से सामने आए हैं। एक वीडियो में दो यात्री सिर्फ सीट को लेकर मारपीट करते हैं। दोनों के बीच हाथापाई इतनी होती है कि मेट्रो कोच में मौजूद लोगों दोनों को बीच बीच में बचाव करते हैं।

मेट्रो कोच में रोमांस करता कपल

वहीं दूसरी तरफ इससे पहले एक वीडियो में युवक-युवती कोच में एक दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आए थे। ये वीडियो 14 सेकंड का था। जिसमें मेट्रो कोच के अंदर युवक और युवती दोनों एक दूसरे के सामने खड़े थे। इसके बाद युवक लड़की की तरफ हाथ बढ़ाता है और लड़की इधर उधर देखते हुए शरमाती रहती है। युवती बार बार युवक के गले लगती है। युवक ने युवती के हाथों को अपने हाथों में पकड़ रखा है। इसके बाद दोनों एक दूसरे के और करीब आ जाते हैं और फिर एक दूसरे को होठों पर किस करते हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना ‘अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम’ बज रहा है।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...