HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश

देश के कई ​हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली—एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गयी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जिसके कारण ठंड और बढ़ गयी है। इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi-NCR Rain: देश के कई ​हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली—एनसीआर में शनिवार को कई इलाकों में बारिश शुरू हो गयी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है, जिसके कारण ठंड और बढ़ गयी है। इससे पहले सुबह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शीत लहर चल रही है। सुबह लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा। हालांकि, यूपी के कई हिस्सों में आज सुबह से ​धूप खिली हुई थी, जिससे लोगों को राहत मिली है।

पढ़ें :- सलमान रुश्दी का विवादास्पद उपन्यास 'The Satanic Verses' 36 साल के प्रतिबंध के बाद भारत लौटा,राजीव गांधी ने लगाया था बैन, दिल्ली में बिक्री शुरू

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजधानी और आस-पास के इलाकों में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को शाम व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। बारिश होने से ठिठुरन बढ़ेगी। साथ ही, घने से घना कोहरा छाया रहेगा।

यूपी के ​कई हिस्सों में निकली धूप
वहीं, शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में धूप भी निकली। इसके कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी जरूर मिली है। बीते तीन दिनों से राजधानी लखनऊ में सुबह से ही धूप निकल जा रही है, जिसके कारण ठंड से लोगों को राहत मिल रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...