HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News : अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी दस्तावेज के सहारे घुसा युवक

Delhi News : अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, फर्जी दस्तावेज के सहारे घुसा युवक

संसद के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की सुरक्षा में सेंध (Security Breach) का मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry)में एक युवक फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के सहारे घुस गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की सुरक्षा में सेंध (Security Breach) का मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry)में एक युवक फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) के सहारे घुस गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने (Kartavya Path  Police Station) की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय (Home Ministry) के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह (Aditya Pratap Singh) है।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

बताया जा रहा है कि आदित्य प्रताप सिंह (Aditya Pratap Singh)  किस मकसद से फर्जी आईडी (Fake ID) पर घुसा इसकी पुलिस जांच कर रही है? लेकिन फिलहाल इसका कोई टेरर एंगल नहीं पता चला है। जानकारी के मुताबिक ये किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था। आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर चुकी है।

लोकसभा की सुरक्षा में हुई थी चूक

लोकसभा में बीते साल 13 दिसंबर को दो युवक दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूदे और कलर स्मॉग निकालने लगे। इस दौरान पूरे हॉल में धुंआ हो गया। वहीं, उनके साथी भी संसद के बाहर इसी तरह का प्रदर्शन कर लगे। आरोपियों ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...