1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Voting: सीएम आतिशी ने कालकाजी में डाला वोट; बोलीं- लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं…

Delhi Voting: सीएम आतिशी ने कालकाजी में डाला वोट; बोलीं- लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं…

Delhi Election Voting: आज बुधवार सुबह से दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। जोकि शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बाद चुनावी मैदान में करीब 700 उम्मीदवार हैं। जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। वहीं, दिल्ली सीएम आतिशी ने भी कालकाजी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Election Voting: आज बुधवार सुबह से दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। जोकि शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बाद चुनावी मैदान में करीब 700 उम्मीदवार हैं। जिनकी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। वहीं, दिल्ली सीएम आतिशी ने भी कालकाजी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पढ़ें :- “हिंसा के विरुद्ध हुंकार: बांग्लादेश की घटना पर सोनौली में उठा आक्रोश, दोषियों पर कार्रवाई की मांग”

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जिसके बाद सीएम आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ़ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं। दिल्ली पुलिस खुलेआम बीजेपी के लिए काम कर रही है।”

बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भाजपा और कांग्रेस से बराबर की टक्कर मिल रही है। केंद्र शासित प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में होना है। जिसके लिए 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, 8 फरवरी को मतगणना के बाद पता चलेगा कि दिल्ली में अगले पांच साल कौन सत्ता संभालेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...