1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यालय पर तोड़फोड़ और फायरिंग; नाराज कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर किया हंगामा

स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यालय पर तोड़फोड़ और फायरिंग; नाराज कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर किया हंगामा

Swami Prasad Maurya: कुशीनगर के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के कार्यालय पर गुरुवार रात तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने रात को ही थाने में पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई।

By Abhimanyu 
Updated Date

Swami Prasad Maurya: कुशीनगर के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के कार्यालय पर गुरुवार रात तोड़फोड़ और फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने रात को ही थाने में पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) कार्यालय प्रभारी के मुताबिक, रात को एक कार और बाइक से करीब 10 लोग पहुंचे और फायरिंग करते हुए। कार्यालय में तोड़फोड़ भी करने लगे। वहां खड़ी गाड़िया भी क्षतिग्रस्त कर दिए। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में एसएचओ कसया गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में है। सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर जांच किया जा रहा है। घटना का कारण क्या है और हमलावर कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।

इस मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने फ़ेसबुक पर लिखा, ‘भाजपा का जंगल राज…..लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर के चुनाव में हार से घबराई भाजपा…. भाई चंद्रशेखर (आजाद जी आजाद समाज पार्टी) और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की संयुक्त विशाल जनसभा के कार्यक्रम को रोकने हेतु अपना रही है तरह-तरह के हथकंडे… पहले सरकारी तंत्र के माध्यम से की कार्यक्रम रोकने कोशिश… कामयाबी नहीं मिलने पर रात्रि 11बजे के मध्य कसया चुनाव कार्यालय पर अपने गुंडे भेजकर कार्यकर्त्ताओ पर किया जानलेवा हमला…गाड़ी तोड़ी, टेंट लगाने वाले मजदूरों से की मारपीट, चुनाव कार्यालय पर की फायरिंग…’

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम सब भीमवादी है…संघर्षो के आदी है…भाजपा और उसके गुंडे यह जान ले कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी व आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी का कार्यकर्ता दबने और झुकने वाला नहीं है,! यह संघर्ष संविधान को समर्पित है। यह संघर्ष लोकतंत्र को समर्पित है। यह संघर्ष मताधिकार को समर्पित है। जय भीम जय संविधान जय भारत…’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...