HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Dense Fog Effect: घने कोहरे के कारण 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

Dense Fog Effect: घने कोहरे के कारण 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

Delhi Dense Fog Effect: एक तरफ देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में कई शहरों में बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद इन जगहों पर तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है। इस बीच घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है, जबकि उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Dense Fog Effect: एक तरफ देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में कई शहरों में बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद इन जगहों पर तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है। इस बीच घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है, जबकि उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला है।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहरे ने देश में रेल सेवाओं को प्रभावित किया है। जिसके चलते अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें लेट हैं। इन ट्रेनों में गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ, कोहरे से उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को में घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया है। एयरपोर्ट ने कहा है कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी में कहा है, “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।” वहीं,  इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति का पता करने की सलाह दी है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (25 दिसंबर 2024) सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। विजिबिलिटी कम रहने के कारण कई ट्रैफिक रूट पर वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ रूट पर जाम देखने को भी मिला है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...