गाजियाबाद (Ghaziabad) में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह (GST department's deputy commissioner Sanjay Singh) ने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी (Apex Society located in Sector 75, Noida) की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित थे।
नोएडा। गाजियाबाद (Ghaziabad) में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह (GST department’s deputy commissioner Sanjay Singh) ने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी (Apex Society located in Sector 75, Noida) की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित थे। पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी (Apex Athena Society located in Sector 75 of Police Station Sector-113 Area) के ई टावर में (फ्लैट नंबर 2004) में संजय सिंह (Sanjay Singh) रहते थे। संजय ने सोमवार को 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा बताया गया है कि मृतक कैंसर से पीड़ित थे। कैंसर की अंतिम स्टेज के कारण वह लंबे समय से तनाव में चल रहे थे।
संजय सिंह जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर गाजियाबाद (Sanjay Singh GST Deputy Commissioner Ghaziabad) थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेजवा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में अभी कोई शिकायत और सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है।