उप निदेशक सूचना अयोध्याधाम अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ डा. मुरली धर सिंह शास्त्री ने आज लोक भवन कार्यालय में मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री मीडिया मृत्युंजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इसके साथ ही डा. मुरली धर सिंह शास्त्री ने उन्हें रामनामी गमछा तथा श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
अयोध्या/लखनऊ । उप निदेशक सूचना अयोध्याधाम अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लखनऊ डा. मुरली धर सिंह शास्त्री ने आज लोक भवन कार्यालय में मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री मीडिया मृत्युंजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इसके साथ ही डा. मुरली धर सिंह शास्त्री ने उन्हें रामनामी गमछा तथा श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही डॉ. मुरली धर सिंह शास्त्री ने मीडिया सलाहकार श्री कुमार को स्वयं प्रकाशित पुस्तक ’’अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’’ नामक पुस्तक भेट किया और कहा कि इसका अनुश्रवण कर इसके तृतीय अंक के लिए अपना संदेश देना का अनुरोध किया, जो अगामी दिनांक 24 फरवरी 2024 को प्रकाशित होने जा रहा है। उप निदेशक सूचना श्री सिंह ने बताया कि श्री कुमार एक मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति है, इनका मीडिया जगत में बड़ा नाम है।