1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्कॉर्पियो , बुलेट देने के बावजूद फिर भी निक्की को जलाकर मार डाला… पिता बोले- अब बुलडोजर चलना चाहिए

स्कॉर्पियो , बुलेट देने के बावजूद फिर भी निक्की को जलाकर मार डाला… पिता बोले- अब बुलडोजर चलना चाहिए

ग्रेटर नोएडा  से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  यहां  दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद पति और ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ. लगातार प्रताड़ना झेल रही निक्की को आखिरकार ज्वलनशील पदार्थ डालकर निक्की को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जया गया जहां उसकी मौत हो गयी। निक्की के परिवार वालों के सास ,ससुर ,जीजा पर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग किए हैं।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

ग्रेटर नोएडा  से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  यहां  दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद पति और ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ. लगातार प्रताड़ना झेल रही निक्की को आखिरकार ज्वलनशील पदार्थ डालकर निक्की को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जया गया जहां उसकी मौत हो गयी। निक्की के परिवार वालों के सास ,ससुर ,जीजा पर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग किए हैं।

पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

वहीं मिली  जानकारी के मुताबिक  दादरी इलाके के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी. निक्की की  बड़ी बहन कंचन की शादी भी सिरसा में ही रोहित भाटी से हुई थी। शादी के बाद  दोनों ही  बहनों को दहेज को लेकर हिंसा का सामना करना पड़ा।बता दें  ये घटना 21 अगस्त की शाम की है।  आरोप है कि उस दिन भी निक्की के साथ मारपीट की गई. इसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. इसके बाद निक्की को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया.

इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा कि सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी मिलकर निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. एफआईआर में कहा गया है कि यह हत्या प्लानिंग के तहत की गई. निक्की के परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि पहले दहेज में स्कॉर्पियो दी गई, फिर मृतक महिला के पति  और उसके परिजनो ने बुलेट की मांग की. वह भी पूरी की गई। इस अब के बाद भी उसके ससुराल वाले एक न एक चीज़ को लेकर  परेशान करते थे।

यहां देखें वीडियो

निक्की के पिता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी को मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह दहेजखोरों की सोची-समझी साजिश है. भिखारी सिंह ने मांग की कि आरोपियों का एनकाउंटर कर  होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार है, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निक्की का 6 साल का बेटा कह रहा है कि पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगा दी. निक्की की मौत के बाद इलाके में आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि निक्की और कंचन की शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार पैसों और महंगी चीजों की मांग करते रहे. कभी कार, कभी बाइक, कभी नकद रकम – लेकिन लालच खत्म नहीं हुआ.

पढ़ें :- BJP President Election: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन ने किया नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह बने प्रस्तावक

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...