HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इंदौर टेस्ट गंवाने के बावजूद WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें पूरा गणित?

इंदौर टेस्ट गंवाने के बावजूद WTC फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानें पूरा गणित?

इंदौर टेस्ट मैच (Indore Test Match)में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 ( ICC WTC) के फाइनल का टिकट कटा लिया है। बता दें कि इंदौर में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC)  के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंदौर। इंदौर टेस्ट मैच (Indore Test Match)में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 ( ICC WTC) के फाइनल का टिकट कटा लिया है। बता दें कि इंदौर में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC)  के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। हालांकि अब भारत और श्रीलंका दो ही टीमें फाइनल में पहुंचने की दौड़ में बची हैं। इंदौर टेस्ट मैच (Indore Test Match) हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) को नुकसान तो हुआ है, लेकिन अभी भी फाइनल में पहुंचने का रास्ता बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं हुआ है।

पढ़ें :- India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर

बता दें कि भारत को डब्ल्यूटीसी ( WTC)  2021-23 का अपना आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर खेलेगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। इसके बाद टीम इंडिया को कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है। वहीं श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत अगर अहमदाबाद टेस्ट मैच (Ahmedabad Test Match) जीत जाता है, तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा, इतना ही नहीं अगर यह टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो भारत के लिए फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।

इंदौर टेस्ट हारने के बाद डब्ल्यूटीसी ( WTC)  प्वॉइंट्स टेबल में भारत का पीसीटी (प्वॉइंट्स परसेंटेज) 60.29 हो गया है। वहीं श्रीलंका का पीटीसी 53.33 है। अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतता है, तो उसका पीटीसी 61.11 तक पहुंच सकता है। भारत के लिए समीकरण एकदम क्लियर है अगर उसे बिना श्रीलंका पर निर्भर हुए डब्ल्यूटीसी  फाइनल (WTC Final) में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) जीतना होगा। क्योंकि उसके बाद श्रीलंका सीरीज 2-0 से जीत भी जाता है, तो फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा।

भारत अगर अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) भी गंवा देता है, तो उसका पीटीसी 56.9 हो जाएगा। ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच में तो हार झेलनी ही पड़े। अगर श्रीलंका वहां एक भी टेस्ट हार जाती है, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...