HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौनी अमावस्या पर अव्यवस्था की भेंट चढ़े श्रद्धालु, हादसे में 40 से अधिक मौत और 200 घायलों का जवाबदेह कौन ?

मौनी अमावस्या पर अव्यवस्था की भेंट चढ़े श्रद्धालु, हादसे में 40 से अधिक मौत और 200 घायलों का जवाबदेह कौन ?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अनुमान था कि महाकुंभ पर मौनी अमावस्या में अमृत स्नान के लिए 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। मौनी अमावस्या पर आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध शासन में बैठे अधिकारी कर रहे थे ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का अनुमान था कि महाकुंभ पर मौनी अमावस्या में अमृत स्नान के लिए 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं। मौनी अमावस्या पर आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध शासन में बैठे अधिकारी कर रहे थे । शासन लगभग 12 किमी के क्षेत्र में विकसित सभी 44 घाटों पर स्नान कराने की तैयारी दावा किया गया था। लेकिन इस हादसे ने योगी सरकार के दावे की कलई खोल दी। इससे एक बात साफ हो जाती है कि शासन में बैठे अधिकारी सीएम योगी की बातों को खास तव्वजो नहीं देते हैं। सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मेला प्रशासन के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 30 मौत होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें 25 शवों की पहचान व 90 श्रद्धालुओं के घायल होने की बात कही जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 40 से 50 लोग की मौत व करीब 200 लोगों के घायल होने की खबर है। अभी हाल ही में पुष्पा फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस  दौरान एक मौत हो गई थी जिसके लिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था अब सवाल उठता है? इतना बड़ा हादसा होने के बाद शासन में बैठे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करती है?

महाकुम्भ मेला हादसे को लेकर भावुक सीएम योगी , मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजे का ऐलान 

प्रयागराज महाकुम्भ मेला हादसे को लेकर भावुक सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मेला प्रशासन के तरफ दी गई जानकारी के अनुसार  हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिसमें से 25 शवों की पहचान कर ली गई है। जबकि 90 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

योगी सरकार ने ज्यूडिशियल इंक्वायरी के आदेश दिए, 3 सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग का गठन

पढ़ें :- UP Budget Session 2025 : सीएम योगी, बोले- जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें, स्वस्थ चर्चा से कराएं प्रदेश का विकास

योगी सरकार ने ज्यूडिशियल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं 3 सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग का गठन किया हैं । जिसमें पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जाँच समिति गठित की गयी हैं । पूर्व आईपीएस वी के गुप्ता ,रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल रहेंगे । पुलिस भी घटना की जांच करेगी । मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। CM योगी घटना से काफ़ी भावुक नज़र आए। मुख्यमंत्री के आखों में आंसू बता रहे घटना से कितना व्यथित हैं ? परिजनों के प्रति संवेदना है।

भगदड़ में मरने वालों में यूपी के सबसे ज्यादा 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु की मौत

उन्होंने कहा कि भगदड़ में मरने वालों में यूपी के सबसे ज्यादा 19, कर्नाटक के 4, गुजरात और असम के एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है। हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...