यूपी (UP) के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने बुधवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर कांवड़ यात्रा मार्ग (Kanwar Yatra Route) की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता (Special Vigilance) बरतने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ। यूपी (UP) के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने बुधवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर कांवड़ यात्रा मार्ग (Kanwar Yatra Route) की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता (Special Vigilance) बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी एडीजी जोन (ADG Zone) , पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner), आईजी रेंज (IG Range)और जिलों के पुलिस कप्तानों को जारी दिशा-निर्देशों में कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) कार्यक्रम के आयोजकों, शांति समितियों, शिविर प्रबंधकों आदि के साथ वरिष्ठ अधिकारी संवाद बनाकर रखें।
साथ ही जलाभिषेक वाले धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रबंध किया जाए और एंटी सेबोटॉज चेकिंग के अलावा क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयार रखा जाए। कांवड़ यात्रियों (Kanwar Pilgrims) के आवागमन के मार्गों, संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता (Special Vigilance) बरती जाए।
सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था भी की जाए। रात में कांवड़ यात्रियों (Kanwar Pilgrims) के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष पुलिस प्रबंध किया जाए। वैकल्पिक मार्गों का चिह्नीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) कराया जाए। कांवड़ मार्गों व धार्मिक स्थलों के आसपास पोस्टर पार्टी को सक्रिय रखा जाए। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।