Dharamsala Pitch Report : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम की नजर आखिरी मैच को अपने नाम करने पर होगी। सीरीज का पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली है।
Dharamsala Pitch Report : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम की नजर आखिरी मैच को अपने नाम करने पर होगी। सीरीज का पांचवां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली है।
दरअसल, धर्मशाला टेस्ट में स्पिन गेंदबाज हावी रह सकते हैं, जैसा कि पिछले 4 मैचों में देखने को मिला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धर्मशाला स्टेडियम की पिच पर अभी किसी तरह की घास नहीं है। फिलहाल यह भूरे रंग के कागज की तरह दिख रही है। यह पिच पिछले तीन मुकाबलों की तरह ही धीमे टर्न वाली होगी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों धर्मशाला में मौसम खराब होने के कारण पिच पर कुछ ज्यादा काम नहीं हो पाया है, जबकि 4 मार्च को ही मौसम खुला है, जिसके बाद क्यूरेटर्स ने काम शुरू किया।
ऐसे में पिच का बर्ताव कैसा रहनेवाला है यह क्यूरेटर्स अगले कुछ दिनों में भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद तय करेंगे। हालांकि, पूरी संभावना है कि पांचवें टेस्ट की पिच भी धीमे टर्न वाली ही रहेगी। बता दें कि धर्मशाला में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच मार्च 20217 में खेला गया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में भी स्पिन गेंदबाज हावी दिखे थे।
धर्मशाला में कैसा रहेगा मौसम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवें टेस्ट मैच (India vs England, 5th Test) के दौरान बारिश (Rain) के साथ-साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री से नीचे जाने की उम्मीद है। धर्मशाला में बारिश और ओलावृष्टि से टेस्ट मैच प्रभावित हो सकता है।