1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dheeraj Kumar: बॉलवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर, नहीं रहे धीरज कुमार, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Dheeraj Kumar: बॉलवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर, नहीं रहे धीरज कुमार, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

चर्चित डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Dheeraj Kumar: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। चर्चित डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि, बीते दिनों उन्हें निमोनिया के कारण एडमिट कराया गया था। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गयी, जिसके कारण उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं धीरज कुमार के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

बॉलीवुड से लेकर पंजाबी फिल्मों में किया काम
धीरज कुमार 70-80 के दशक में बड़े पर्दे पर दिखने वाले धीरज कुमार का छोटे पर्दे पर भी बड़ा नाम रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की थी, जिनमें ‘संग्राम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ व ‘बहरूपिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

‘क्रिएटिव आई लि.’ नाम से बनाई प्रोडक्शन कंपनी
धीरज कुमार ने 1986 में ‘क्रिएटिव आई लि.’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की और छोटे पर्दे के लिए कई शानदार सीरियल्स का निर्माण किया। ‘ओम नम: शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय मां वैष्णो देवी’ जैसे धार्मिक धारावाहिकों को जनता का बेहद प्यार मिला। धीरज कुमार का असली नाम धीरज कोचर है। 1 अक्टूबर 1944 में उनका जन्म हुआ था।

टीवी विज्ञापन भी किए
यही नहीं, धीरज कुमार ने टीवी के विज्ञापन में भी अपनी छाप छोड़ी थी। साल 1965 में धीरज कुमार यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर द्वारा आयोजित एक टैलेंट शो के फाइनलिस्ट में से एक थे। अन्य फाइनलिस्टों में सुभाष घई और राजेश खन्ना शामिल थे। राजेश खन्ना विनर थे। इससे उन्हें फिल्मों में अपनी शुरुआत करने में मदद मिली। साथ ही उन्होंने विक्स एक्शन 500 सहित कई विज्ञापनों में मॉडलिंग भी की।

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...