1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: जानकीपुरम में फैला डायरिया, ट्रामा सेंटर में भर्ती किए गए मरीज; क्षेत्र में कराई गई साफ-सफाई

Lucknow News: जानकीपुरम में फैला डायरिया, ट्रामा सेंटर में भर्ती किए गए मरीज; क्षेत्र में कराई गई साफ-सफाई

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जानकीपुरम के सेक्टर-7 में डायरिया  फैलने का मामला सामने आया है। यहां घरों में गंदा पानी आने के कारण लोगों को इस इस बीमारी से गुजरना पड़ रहा है। हर दूसरे घर में मरीज है। रविवार को यहां स्वास्थ्य कैंप  लगाया गया। इसमें लोगों की सेहत की जांच की गई। बीमारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। साथ ही क्षेत्र में साफ-सफाई कराई गई है। बताते चलें कि एक दिन पहले शनिवार को यहां डायरिया से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जानकीपुरम के सेक्टर-7 में डायरिया  फैलने का मामला सामने आया है। यहां घरों में गंदा पानी आने के कारण लोगों को इस इस बीमारी से गुजरना पड़ रहा है। हर दूसरे घर में मरीज है। रविवार को यहां स्वास्थ्य कैंप  लगाया गया। इसमें लोगों की सेहत की जांच की गई। बीमारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। साथ ही क्षेत्र में साफ-सफाई कराई गई है। बताते चलें कि एक दिन पहले शनिवार को यहां डायरिया से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

इससे लोगों में आक्रोश था। इसको देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में पहुंची। शिविर में लोगों की जांच करके उचित सलाह दी। साथ ही नगर निगम ने सफाई कर्मियों को भेजकर मृतक के घर के आसपास, पार्क व सड़कों के किनारे जमा गंदगी साफ कराई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...