HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Eye Makeup: तीज और रक्षाबंधन के मौके पर दिखे औरों से अलग, आई मेकअप से खूबसूरती में लगाएं चार चांद

Eye Makeup: तीज और रक्षाबंधन के मौके पर दिखे औरों से अलग, आई मेकअप से खूबसूरती में लगाएं चार चांद

खूबसूरती में आंखों का बड़ा रोल होता है। इस ताल तीज के मौके पर आप अपनी आंखों को पर खूबसूरत मेकअप लुक ट्राई कर सकती है। जो औरों से अलग लुक दे सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां 16 श्रृंगार करके अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा और व्रत रखती है। अगर इस बार आप तीज पर अलग और ट्रेंडी लुक दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक्स आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी हेल्प कर सकता है।

पढ़ें :- Beauty tips: सर्दियों में बालों में मेंहदी लगाने पर हो जाता है जुकाम और खांसी तो फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पडे़ंगे बीमार

खूबसूरती में आंखों का बड़ा रोल होता है। इस ताल तीज के मौके पर आप अपनी आंखों को पर खूबसूरत मेकअप लुक ट्राई कर सकती है। जो औरों से अलग लुक दे सकता है।

Apply Beauty with Eye Makeup

ऐसे करें गोल्डन स्मोकी आई मेकअप

तीज या रक्षाबंधन के मौके पर आप डार्क शेड की साड़ी या फिर सूट पहनने वाली है। इसके साथ आप गोल्डन स्मोकी आई मेकअप लुक अपनाएं। इसके लिए आपको सबसे पहले आंखों पर कंसीलर लगाना होगा। इसके बाद लाइट पिंक कलर लगाएं। दोनो अपनी आंखों पर स्मज करें। अब आंखों पर लाइनर लगाकर आईलैशेज लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

पढ़ें :- Side effects of washing face with hot water: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए कहीं आप भी तो नहीं करते गर्म पानी का इस्तेमाल, जान लें होने वाले साइड इफेक्ट्स

Apply Beauty with Eye Makeup

ऐसे करें नेचुरली ग्रीन आई मेकअप

तीज और रक्षाबंधन पर सावन में ग्रीन कलर अलग ही लुक देता है। नेचुरली ग्रीन आई मेकअप लुक ट्राई करते समय सबसे पहले आईशैडो एप्लिकेटर को थोड़े से मेकअप सेटिंग स्प्रे से गीला करते हुए थोड़ा सा मैटेलिक ग्रीन आईशैडो लें। पिंग्मेंट्स को आई लिड्स पर ध्यान से लगाएं। क्योंकि यब बहुत गाढ़ा होता है।

Apply Beauty with Eye Makeup

अब अच्छे से ब्लेंड करें। एगल्ड ब्रश को भी गीला करें उसी ग्रीन आईशैडो का इस्तेमाल करके निचली लैश लाइन्स को भी आकार दें। आंखों की वॉटर लाइन पर काला काजल लगाएं। लैशेज पर वॉल्यूमाइजिंग मस्करा लगाकर स्वाइप करें। अपने चेहरे के चीकबोन्स,टेम्पल, आंखो के अंदरुनी कोरो, ब्रो बोन, नाक के ब्रिज और क्यूपिड बो को लिक्विड हाइलाइटर से हाइलाइट करें। चीकबोन्स के नीचे कंटूर करें।

पढ़ें :- Dandruff Problem: ठंड आते ही शुरु हो जाती है डैंड्रफ और खुजली की दिक्कतें, तो फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...