दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे और यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। साथ ही बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए।
उज्जैन। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। पंजाबी से लेकर बॉलीवुड तक उनके गानों ने धूम मचाई हुई है। देश और दुनिया में उनके गानों और उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) उज्जैन पहुंचे और यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। साथ ही बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए।
महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र आरती में दिलजीत (Diljit Dosanjh) शामिल हुए। इस दौरान दिलजीत सफेद पगड़ी के साथ तिलक लगाए नजर आए। भस्म आरती समाप्त होने के बाद दिलजीत से मिलने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई। लेकिन सुरक्षा के तहत उन्हें तुरंत रवाना किया गया। दिलजीत दोसांझ की महाकाल के प्रति यह श्रद्धा और उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज
इन दिनों हर तरह दिलजीत दोसांझ की धूम
दिलजीत सिंह दोसांझ (Diljit Dosanjh) पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984, सरदार जी, सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी। दिलजीत ने 2020 में बिलबोर्ड द्वारा सोशल 50 चार्ट में प्रवेश किया।