HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. शंभू बॉर्डर पर फिर किसान और जवान के बीच छिड़ा संग्राम; पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का किया इस्तेमाल

शंभू बॉर्डर पर फिर किसान और जवान के बीच छिड़ा संग्राम; पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का किया इस्तेमाल

Dilli Chalo March Update: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से किसानों ने आज फिर 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू कर दिया है। लेकिन, दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। वहीं, किसानों ने रोके जाने पर अपनी उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Dilli Chalo March Update: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से किसानों ने आज फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है। लेकिन, दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। इस दौरान पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। वहीं, किसानों ने रोके जाने पर अपनी उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Kisan Andolan: फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर का एलान

शंभू बॉर्डर पर रोके जाने पर किसानों का कहना है- हमें जाने दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए…” वहीं, अंबाला एसपी ने कहा, “अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं, तो आपको उचित अनुमति लेनी चाहिए और एक बार अनुमति मिल जाने के बाद, हम आपको जाने देंगे। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक की अगली तारीख 18 दिसंबर है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांतिपूर्वक बैठें और नियमों का पालन करें।”

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया है। किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच, अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं आज से 17 दिसंबर (रात 12 बजे) तक इंटरनेट बंद कर दी गयी हैं। बता दें कि किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...