HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dinesh Karthik Commentary: टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक; ICC ने कमेंट्री पैनल का किया एलान

Dinesh Karthik Commentary: टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक; ICC ने कमेंट्री पैनल का किया एलान

Dinesh Karthik Commentary: भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नई भूमिका में नजर आएंगे। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में कार्तिक को शामिल किया है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Dinesh Karthik Commentary: भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नई भूमिका में नजर आएंगे। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में कार्तिक को शामिल किया है। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।

पढ़ें :- कोहली की फॉर्म को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान, कहा-चिंता की कोई बात नहीं

आईसीसी के अनुसार, दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनाए जाने पर कहा, ‘यह टूर्नामेंट कई मायनों में अलग होगा, जो इसे और भी रोमांचक बनाता है। 20 टीमों, 55 मैचों और कुछ नए स्थानों के साथ, यह एक रोमांचक संयोजन है, और मैं इसमें शामिल होने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएस और वेस्टइंडीज़ की सह-मेजबानी में किया जायेगा। टूर्नामेंट 01 जून से 29 के बीच खेला जाएगा।

T20 विश्व कप 2024 के कमेंट्री पैनल में ये दिग्गज भी शामिल

नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, इयान बिशप, एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, लिसा स्टालेकर, रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमिज़ राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी, वसीम अकरम जेम्स ओ’ब्रायन, डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, साइमन डूल, शॉन पोलक, केटी मार्टिन, मपुमेलेलो मबांगवा, नताली जर्मनोस, डैनी मॉरिसन, एलिसन मिशेल, एलन विल्किंस, ब्रायन मुर्गट्रोयड, माइक हेज़मैन, इयान वार्ड, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, नियाल ओ’ब्रायन, कैस नायडू, डेरेन गंगा।

पढ़ें :- Dinesh Karthik: आईपीएल से दिनेश कार्तिक ने लिया संन्यास! RCB के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी विदाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...