HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘आप मुझे World Cup में देखेंगे’, टीम इंडिया के विकेटकीपर के बयान से मचा हड़कंप

‘आप मुझे World Cup में देखेंगे’, टीम इंडिया के विकेटकीपर के बयान से मचा हड़कंप

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए भारत समेत तमाम टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ियों का खेलने का ऐलान अभी नहीं किया गया। ये एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी हद तक निर्भर करेगा। इसी बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए भारत समेत तमाम टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में खिलाड़ियों का खेलने का ऐलान अभी नहीं किया गया। ये एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी हद तक निर्भर करेगा। इसी बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है।

पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया

दरअसल, एक सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आप मुझे वर्ल्ड कप जरूर देखेंगे इस बात को तो मैं आपको यकीन से कह सकता हूं।’ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाकर कार्तिक ने सबको चौंकाया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम में  बतौर फिनिशर जगह बनाई थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनका यह दावा सबको चौंकाने वाला है। ऐसे में यकीनन वह विश्व कप के मुकाबलों के दौरान बतौर कमेंटेटर ही दिखने वाले हैं। वह एशेज सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कमेंट्री कर चुके हैं।

माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लगभग तैयार हो चुकी है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने कोर टीम चुन ली है अब बस चयनकर्ताओं के साथ मिलकर कुछ जगहों के लिए खिलाड़ियों को चयन करना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...