HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Overeating Harms Health: दिनभर कुछ न कुछ खाने की आदत है तो हो जाएं सतर्क, ओवर ईटिंग के हैं ये नुकसान

Overeating Harms Health: दिनभर कुछ न कुछ खाने की आदत है तो हो जाएं सतर्क, ओवर ईटिंग के हैं ये नुकसान

ओवर ईटिंग से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अनहेल्दी फूड्स में सैचुरेटिड और ट्रांस फैट अधिक होता है। इन्हें डेली खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कार ब्लड प्रेशर काफी बढ़ सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Overeating Harms Health: सामने फेवरेट खाना हो तो खुद पर काबू नहीं रहता। खाते खाते पता ही नहीं चलता कब और अधिक खाना खा गए। जब हम रुटीन से अधिक या भूख से ज्यादा खाना खाते है और बार बार खाते रहते है तो इसे ओवर ईटिंग (Over Eating) कहा जाता है।

पढ़ें :- Constipation Problem: कब्ज की समस्या से हैं परेशान तो खजूर का सेवन करने से मिलेगा आराम

Overeating Harms Health

ओवर ईटिंग (Over Eating) सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है चाहे आप कितना ही हेल्दी फूड खा रहे हो। दिन भर कुछ न कुछ खाते रहने से कैलोरी काउंट बढ़ जाता है। जिससे वजन बढ़ना शुरु हो जाता है।

Overeating Harms Health

ओवर ईटिंग (Over Eating) से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अनहेल्दी फूड्स में सैचुरेटिड और ट्रांस फैट अधिक होता है। इन्हें डेली खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कार ब्लड प्रेशर काफी बढ़ सकता है।

पढ़ें :- Japanese Princess Yuriko : जापानी शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य राजकुमारी युरिको का 101 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

ये दोनो ही दिल से संबंधित बीमारियों का कारण बनते हैं। इसके अलावा अधिक खाना खाने से शरीर में भारीपन या थकान महसूस होने लगती। जिससे आलस और सुस्ती लगने लगती है।

Overeating Harms Health

अधिक खाना खाने से शरीर अतिरिक्त भोजन को पचाने के लिए पाचन तंत्र में अधिक रक्त भेजता है। अगर आपको बार बार अधिक खाना खाने की आदत है तो आपको इससे बचने की जरुरत है। इससे स्वास्थ्य से संबंधित कई परेशानियां हो सकती है। इसलिए ओवर ईटिंग (Over Eating) से बचना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...