1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोलो-मणिपुर पर पीएम मौन क्यों? निशिकांत दुबे ने कहा-मुझे उम्मीद थी राहुल गांधी बोलेंगे?

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोलो-मणिपुर पर पीएम मौन क्यों? निशिकांत दुबे ने कहा-मुझे उम्मीद थी राहुल गांधी बोलेंगे?

णिपुर हिंसा, दिल्ली सेवा बिल समेत कई मुद्दों को लेकर संसद का मॉनसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है। मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है। कांग्रेस की तरफ से चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की। हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी बोलेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा, दिल्ली सेवा बिल समेत कई मुद्दों को लेकर संसद का मॉनसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है। मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही है। कांग्रेस की तरफ से चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की। हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी बोलेंगे। लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरा है। वहीं, राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।

पढ़ें :- Parliament Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी है। यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था। हमने ये प्रस्ताव इसलिए पेश किया कि हमारा सरकार में विश्वास नहीं है। INDIA ने मणिपुर मुद्दे पर यह प्रस्ताव पेश किया। मणिपुर न्याय चाहता है। इसके साथ ही कहा कि, प्रधानमंत्री ने मौन व्रत रखा हुआ है और वह संसद में नहीं बोल रहे हैं। इसलिए पीएम का मौनव्रत तोड़ने के लिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। हमारे पीएम मोदी से तीन सवाल हैं, पहला वह अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गए? उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर बोलने के लिए 80 दिन का समय लिया और जब बोले तो सिर्फ 30 सेकेंड? अभी तक मणिपुर के सीएम को क्यों नहीं हटाया गया है?

गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने कहा कि नफरत एक हथियार बन चुकी है। चाहे वह मणिपुर में हो या फिर हरियाणा में। हम संविधान की सुरक्षा करेंगे। हम जगह-जगह मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। आप पीएफआई, मुजाहिद्दीन की बात करते हैं। हम आईआईटी की बात करते हैं, आईआईएम की बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं उस कंपनी का नाम नहीं लूंगा जिससे आप उत्तेजित हो जाते हैं।

जानिए क्या कहा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे?
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि उन्होंने अभी गौरव गोगोई को सुना लेकिन, वह अपेक्षा कर रहे थे कि इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर राहुल गांधी बोलेंगे, लेकिन अब विपक्ष का कोई भी आदमी नहीं बोल पाएगा। यह बात सुनते ही विपक्षी सांसद भड़क गए और निशिकांत दूुबे के बयान के विरोध में सदन में हंगामा करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे उम्मीद थी कि राहुल गांधी बोलेंगे, क्योंकि मीडिया में बात उठ रही थी। चलो कोई बात नहीं, देर से सोए होंगे, नहीं बोल पाए कोई बात नहीं।

 

पढ़ें :- राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ के सामने जोड़े हाथ,मेरी आपसे बस यही अपील है कि आज ...

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...