HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मिला ये अहम विभाग

यूपी में नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मिला ये अहम विभाग

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के हुए कैबिनेट विस्तार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के हुए कैबिनेट विस्तार में शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। योगी सरकार में मंत्री बने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज , अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, दारा सिंह चौहान को कारागर, सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा विभाग मिला है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

बता दें कि, बीते मंगलवार की शाम योगी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हुआ था। इसमें सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर समेत चार विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। नए मंत्रियों में दो भाजपा और दो सहयोगी दलों शामिल थे। भाजपा की तरफ से एमएलसी दारा सिंह चौहान और साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाया गया था। इसके अलावा रालोद से अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...