HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Does drinking tea make the color black: सुनो चाय कम पिया करो…चाय पीने से रंग काले हो जाने के पीछे की सच्चाई क्या आप जानते हैं

Does drinking tea make the color black: सुनो चाय कम पिया करो…चाय पीने से रंग काले हो जाने के पीछे की सच्चाई क्या आप जानते हैं

बेटा सुनो चाय कम पिया करो..नही तो रंग दब जाएगा..रंग काला हो जाएगा...काली हो जाओगी..आपने भी किसी न किसी के मुंह से ऐसा जरुर सुना होगा कि बचपन में या बच्चों से ऐसा जरुर कहा जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Does drinking tea make the color black:  बेटा सुनो चाय कम पिया करो..नही तो रंग दब जाएगा..रंग काला हो जाएगा…काली हो जाओगी..आपने भी किसी न किसी के मुंह से ऐसा जरुर सुना होगा कि बचपन में या बच्चों से ऐसा जरुर कहा जाता है। ये लाइनें आपने बहुत सुनी होंगी। क्या आप जानते जै सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है।

पढ़ें :- 'ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस का लाइसेंस रद्द करने का जारी हो चुका है निर्देश', कर्नाटक हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का दिया जवाब

Does drinking tea make the color black

क्या सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है

खास कर बच्चों से जरुर ये बाते बोली जाती है। पर क्या आप जानते है क्या सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है। चाय कम पीने की सलह अधिकतर बच्चों से कही जाती है ताकि वो चाय का सेवन अधिक न करें। क्योंकि इसमें कैफीन होता है, जो छोटे बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है, लेकिन वही बच्चे बड़े होकर भी इसे सच मान लेते हैं।

Does drinking tea make the color black

पढ़ें :- Health Care: अक्सर बना रहता है फीवर, सर्दी जुकाम और खांसी तो तुलसी के पत्तों के किचन में रखा इस मसाले का करें सेवन, मिलेगा आराम

चाय पीने से रंग काला होना अफवाह है या सच..

चाय पीने की आदत न रखना एक अच्छी बात है, लेकिन बेवजह अफवाह को जिंदगीभर ढोना ठीक नहीं। चाय से चेहरे का रंग काला होने का अब तक कोई साइंटिफिक प्रूफ नही मिला है।

त्वचा विशेषज्ञों की मानें तो त्वचा का रंग आपके जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, आउटडोर एक्टिविटीज और स्किन में मेलेनिन की मौजूदगी पर डिपेंड करता है। आपके लिए बेहतर है कि इस तरह की अफवाह न फैलाएं तो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रहे, क्योंकि वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...