HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Does eating Kundru really reduce the brain: कुंदरु खाने से दिमाग कम होता है, इस तथ्य के पीछे ये है सच्चाई

Does eating Kundru really reduce the brain: कुंदरु खाने से दिमाग कम होता है, इस तथ्य के पीछे ये है सच्चाई

हरी सब्जियों में तमाम तरह के पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कुंदरु खाने में बहुत टेस्टी होता है। कुंदरु में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। पर क्या कोई ऐसी सब्जी भी हो सकती है जिसे खाने से नुकसान हो।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Does eating Kundru really reduce the brain: हरी सब्जियों में तमाम तरह के पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। कुंदरु खाने में बहुत टेस्टी होता है। कुंदरु में विटामिन सी समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। कुंदरु का सेवन करने से इम्यूनिटी बेहतर होती है।  कई लोगो का मानना है कि कुंदरु को खाने से दिमाग कम होता है।पर क्या कोई ऐसी सब्जी भी हो सकती है जिसे खाने से नुकसान हो।

पढ़ें :- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी

एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार कुंदरु खाने से दिमाग कम होता है इस बात को लेकर कोई वैज्ञानिक  प्रूफ नहीं है। वहीं कुंदरु का सेवन सेहत के लिए भी नुकसानदायक नहीं माना जाता है।

कुछ लोगो में भ्रांति फैली है कि कुंदरु खाने से दिमाग कुंद होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आचार्य चाणाक्य ने अपनी नीति ग्रंथ में इस बात का जिक्र किया है कि कुंदरु खाने से बद्धि कमजोर हो जाती है।चाणक्य नीति के सत्रहवें अध्याय में लिखा है कि श्लोक “सद्यः प्रज्ञाहरा तुण्डी सद्यः प्रज्ञाकरी वचा। सद्यः शक्तिहरा नारी सद्यः शक्तिकरं पयः॥” में इस बात का जिक्र है।

इस श्लोक में तुण्डी को कुंदरू माना गया है। लेकिन लोगों का ऐसा मानना है कि इस श्लोक को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। कई विद्वान ऐसा मानते हैं कि इस श्लोक में आचार्य चाणक्य में कुंदरू नहीं बल्कि जंगली कुंदरू के बारे में कहा है।

जंगली कुंदरू भी कुंदरू की तरह दिखने वाला एक फल है, लेकिन इसका सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। कई बार लोग जंगली कुंदरू और खाने वाले कुंदरू के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं।

पढ़ें :- HIL Auction Day 2: विक्टर वेगनेज बनें दूसरे दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी, थिएरी ब्रिंकमैन पर लगी बड़ी बोली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...