HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Dolly Sohi Passed Away : ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही ने कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटे पहले बहन ने ली थी अंतिम सांस

Dolly Sohi Passed Away : ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही ने कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटे पहले बहन ने ली थी अंतिम सांस

Dolly Sohi Passed Away : 'झनक' फेम अभिनेत्री डॉली सोही (Dolly Sohi) का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है, अभिनेत्री सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। इससे पहले बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) भी अंतिम सांस ली थी। इस खबर से पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Dolly Sohi Passed Away : ‘झनक’ फेम अभिनेत्री डॉली सोही (Dolly Sohi) का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है, अभिनेत्री सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं। इससे पहले बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही (Amandeep Sohi) भी अंतिम सांस ली थी। इस खबर से पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

बता दें कि डॉली सोही और अमनदीप सोही ने अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थीं। उनके भाई मन्नू सोही ने दोनों की मौत की पुष्टि की। दोनों बहनों को कुछ ही घंटों में खोने के बाद उनका परिवार सदमे में है। भाई मन्नू सोही ने बताया कि डॉली का आज सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया। डॉली और अमनदीप दोनों को नई मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल (गुरुवार) अमनदीप का निधन हो गया और अब डॉली का।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...