1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डोनाल्ड ट्रंप 11 बार बोले कि मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया, हमारे पीएम ये तक नहीं बोल पाए कि झूठ कहा, क्योंकि यही सच्चाई है : राहुल गांधी

डोनाल्ड ट्रंप 11 बार बोले कि मैंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवा दिया, हमारे पीएम ये तक नहीं बोल पाए कि झूठ कहा, क्योंकि यही सच्चाई है : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर शुक्रवार को संविधान सुरक्षा सम्मेलन (Constitution Security Conference) में राजगीर में कहा कि 'मोदी को सरेंडर करने की आदत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सार्वजनिक तौर पर 11 बार बोला कि मैंने मोदी को सरेंडर करवाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

राजगीर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर शुक्रवार को संविधान सुरक्षा सम्मेलन (Constitution Security Conference) में राजगीर में कहा कि ‘मोदी को सरेंडर करने की आदत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सार्वजनिक तौर पर 11 बार बोला कि मैंने मोदी को सरेंडर करवाया। PM कुछ नहीं बोल पाए। वो क्यों नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं?

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कभी भी असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जातिगत जनगणना कर ली, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। जातिगत जनगणना के दो मॉडल हैं एक BJP वाला मॉडल और दूसरा तेलंगाना का मॉडल।मेरा लक्ष्य है- जातिगत जनगणना मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के सामने आंख से आंख मिलाकर कहा था कि जातिगत जनगणना होगी और आपको तो पता है, उनको सरेंडर करने की आदत है।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

राहुल गांधी ने कहा कि BJP के मॉडल में बंद कमरे में अफसरों ने सवाल तय किए, जिनमें 90 फीसदी का कोई नहीं था। जातिगत जनगणना में सबसे जरूरी ये है कि कौन से सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं, हमने तेलंगाना में जनता से खुले तौर पर सवाल पूछे। हमने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और उनके एसोसिएशन से कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं। आप कैसे सवाल चाहते हैं? हमें हर वर्ग के लोगों ने अलग तरह के सवाल दिए। करीब 3 लाख लोगों ने खुली बैठकों में जातिगत जनगणना के सवाल तैयार किए हैं।

देश के 90 फीसदी लोग बहुत दर्द में हैं, आपके हिस्से में सिर्फ दुख आ रहा है, बाकी आपकी कहीं भागीदारी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं सच्चाई देखता हूं और मुझे ये सच्चाई दिख रही है। इसलिए मुझे लगा कि पता लगाना चाहिए इसके पीछे की वजह क्या है? देश का X-ray करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में 500 सबसे बड़ी कंपनियां हैं, लाखों-करोड़ रुपए उनका माफ होता है, इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स उन्हें मिलते हैं। उनमें से एक भी दलित, OBC, आदिवासी का नाम नहीं मिलेगा। पहले सरकारी अस्पताल होते थे, अब प्राइवेट अस्पताल हैं। पहले सरकार आपका इलाज करवाती थी, अब आपको लाखों रुपए देने पड़ते हैं। प्राइवेट अस्पतालों को सरकार आपकी जमीन देती है।

प्राइवेट अस्पतालों के मालिकों की लिस्ट निकालो, एक आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा का नाम नहीं मिलेगा। शिक्षा के सिस्टम में सारे के सारे स्कूल-कॉलेज प्राइवेटाइज हैं, उनके मालिकों की लिस्ट निकालो तो 90% में से कोई नहीं मिलेगा।

ज्यूडिशरी और ब्यूरोक्रेसी में रिजर्वेशन है, लेकिन आपके लोग पीछे बंद कमरों में बैठे रहते हैं। जहां बजट की बात आती है, वहां 90% के लोग नहीं दिखते। बजट 11 अफसरों ने बनाया, उनमें 90% का कोई नहीं था, बड़े-बड़े मंत्रालयों में 90 में से 3 सेक्रेटरी पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छोटे-छोटे विभागों में हैं।

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

इंटरनेशनल ‎कन्वेंशन सेंटर में अति पिछड़ा समाज को संबोधित करते हुए अपने 30 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि’मोदी जी हर भाषण में कहते थे कि मैं OBC हूं। जातीय जनगणना की बात के बाद कहते हैं कि भारत में जाति नहीं है। अगर जाति नहीं है तो आप कैसे OBC हो गए?

बिहार की नई डेफिनेशन क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया है, कहां से कहां पहुंच गए आप? पहले नालंदा में पूरी दुनिया से लोग आते थे, आज यहां से पूरी दुनिया में जाते हैं। देश का बजट 11 अफसरों ने बनाया। 90 फीसदी वाले दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वाले उनमें कोई नहीं है। वहीं मजदूरों में आपको सिर्फ ओबीसी, दलित, अति पिछड़ा मिलेंगे। प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए सरकार जमीन देती है, लेकिन एक भी हॉस्पिटल के मालिक दलित है तो बता दीजिए। जातीय जनगणना के साथ अगर हमने बाकी डेटा जो सरकार के पास है, वो जोड़ दिया तो विकास का बिल्कुल नया आयाम सामने आएगा, और बिहार से इसकी शुरुआत होगी। ये आइडिया कहां से आया कि देश में सिर्फ 50 प्रतिशत आरक्षण हो सकता है। आपकी आबादी 90 फीसदी और दीवार बना रहे हैं कि 50 फीसदी आरक्षण हो सकता है।

दशरथ मांझी के बेटे ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा इससे पहले राहुल गांधी माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे। यहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से मुलाकात की। भगीरथ मांझी का हाथ पकड़कर राहुल गांधी चलते दिखे। दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी से कहा- ‘मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।’ दशरथ मांझी ने राहुल गांधी से जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई।

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव में राहुल गांधी

गहलौर गांव पहुंचकर राहुल ने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राजगीर के बाद राहुल गांधी गयाजी के लिए निकले हैं। यहां वे महिलाओं से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम‎ गया-पटना मुख्य मार्ग पर पहाश्वर के पास रिसॉर्ट में होगा। ‎

पढ़ें :- शेख हसीना, बोलीं- बांग्लादेश के भड़काने के बावजूद भारत ने रखा धैर्य,पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा आग से खेल रहे हैं मोहम्मद यूनुस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...