अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) पर हुई फायरिंग में उनके दाएं कान पर गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) पर हुई फायरिंग में उनके दाएं कान पर गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे की है। तब अमेरिका (America) में शनिवार के शाम करीब 6.30 बज रहे थे। ट्रंप अमेरिका (America) के पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे।
ट्रम्प मंच पर आए उन्होंने बोलना शुरू किया- ‘टेक अ लुक एट वॉट हैपंड’ और फायरिंग की आवाज आनी शुरू हुई। चीख-पुकार मचती है, ट्रम्प चौंकते हुए दायां हाथ कान पर रखते हैं और झुक जाते हैं। इसी बीच सुरक्षा गार्ड घेरा बना लेते हैं। ट्रम्प खड़े होते हैं, कान और खून से सने चेहरे के साथ दाईं मुट्ठी भींचते हुए कुछ कहने की कोशिश करते हैं। फिर गार्ड उन्हें घेरे में लेते हुए कार में लेकर निकल जाते हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) के फोटोग्राफर डग मिल्स (Photographer Doug Mills) द्वारा ली गई तस्वीर में ट्रम्प के सिर के ठीक पीछे गोली चलती हुई दिखाई दे रही है।
Photo by New York Times photographer Doug Mills shows bullet flying just behind Trump's head. pic.twitter.com/0ncIBC0i1v
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 14, 2024
पढ़ें :- बांग्लादेश के तख्ता पलट में अमेरिका का हाथ! इस आइलैंड के कारण शेख हसीना ने गंवाई सत्ता
हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण : डोनाल्ड ट्रम्प
इस हमले के बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस (Secret Service) और सभी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर तेजी से एक्शन लिया। मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है, हालांकि उसे मारा जा चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा के पार निकल गई है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें!’