1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Onion pickle: आज अपने खाने का स्वाद करे दोगुना, घर पर ऐसे बनाएं प्याज का आचार

Onion pickle: आज अपने खाने का स्वाद करे दोगुना, घर पर ऐसे बनाएं प्याज का आचार

अधिकतर लोगो को खाने में वैरायटी का शौक होता है, जब तक खाने के साथ अचार, चटनी, सलाद, पापड़ वैगरह वगैरह न हो खाना अधूरा लगता है। खासतौर पर चटपटा खाने के शौंकीन लोगो को अचार के बिना खाने में स्वाद नहीं आता है।

अधिकतर लोगो को खाने में वैरायटी का शौक होता है, जब तक खाने के साथ अचार, चटनी, सलाद, पापड़ वैगरह वगैरह न हो खाना अधूरा लगता है। खासतौर पर चटपटा खाने के शौंकीन लोगो को अचार के बिना खाने में स्वाद नहीं आता है। आज हम आपको प्याज का अचार बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप लंच या डिनर के साथ स्वाद लेकर खा सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

प्याज का आचार बनाने के लिए सामग्री:

छोटे प्याज या कटे हुए बड़े प्याज – 1 कप

सरसों का तेल – ½ कप

राई, मेथी दाना, सौंफ – 1-1 चम्मच

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक

प्याज का आचार बनाने का तरीका

1. प्याज को अच्छे से सुखा लें।

2. तेल गर्म कर लें, फिर ठंडा करके उसमें मसाले डालें।

3. प्याज डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल

4. कांच की बोतल में भरकर 2-3 दिन धूप में रखें।

5. 3-4 दिन बाद अचार खाने के लिए तैयार हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...