HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Drugs Case: आर्यन खान को कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, कल फिर होगी सुनवाई

Drugs Case: आर्यन खान को कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, कल फिर होगी सुनवाई

Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद भी उनको कोई राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने आगे की सुनवाई के लिए कल यानी बुधवार को 2:30 बजे के बाद का समय दिया है। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) अपनी दलीलें रखे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद भी उनको कोई राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने आगे की सुनवाई के लिए कल यानी बुधवार को 2:30 बजे के बाद का समय दिया है। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) अपनी दलीलें रखे।

पढ़ें :- Train Accident: दर्दनाक रेल हादसे की सामने आईं तस्वीरें, देखकर उड़ जाएंगे होश

उनके बाद अमित देसाई अरबाज मर्चेंट की जमानत के पक्ष में दलीले रख रहे थे। इस पर कोर्ट ने पूछा कि आपको कितना समय लेगा। इस पर अमित देसाई ने कहा कि 45 मिनट। वहीं एनसीबी की तरफ से अनिल सिंह ने 45 मिनट का वक्त मांगा। इस पर कोर्ट ने आगे की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी। कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनके क्लाइंट के पास ड्रग्स नहीं मिला, न ही मेडिकल हुआ जिससे ये पता चले कि उन्होंने ड्रग्स ली थी।

इसके साथ ही मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने अपनी दलील में ये भी कहा कि आर्यन 20 दिन से जेल में हैं अगर वो बड़े परिवार से नहीं होते थे यहां इतनी हलचल नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आर्यन अपनी लगातार बात दोहरा रहा है कि मैंने कुछ नहीं किया किसी को प्रभावित नहीं किया। आर्यन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। जबकि एनसीबी का कहना है कि आरोपी और सबूतों को प्रभावित किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...