1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ducati Hypermotard 950 SP : डुकाटी हाइपरमोटार्ड 950 एसपी  भारत में लॉन्च हुई , जानें कीमत

Ducati Hypermotard 950 SP : डुकाटी हाइपरमोटार्ड 950 एसपी  भारत में लॉन्च हुई , जानें कीमत

डुकाटी हाइपरमोटार्ड 950 एसपी बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक कीमत 19.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है, जो RVE मॉडल से 3.45 लाख रुपये ज्यादा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ducati Hypermotard 950 SP : डुकाटी हाइपरमोटार्ड 950 एसपी बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक कीमत 19.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है, जो RVE मॉडल से 3.45 लाख रुपये ज्यादा है। खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। यह भारत में Ducati हाइपरमोटार्ड 950 आरवीई और हाइपरमोटार्ड 698 मोनो के बाद तीसरी Hypermotard बाइक है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

 इंजन
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP में 937cc, लिक्विड-कूल्ड, L-ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 9000rpm पर 114PS और 7250rpm पर 96Nm का उत्पादन करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें मानक के रूप में एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच उपलब्ध है।

टायर
इसका व्हीलबेस 1498 मिमी, सीट की ऊंचाई 890 मिमी और ईंधन के बिना 191 किलोग्राम का वजन है। 950 एसपी में दोनों छोर पर 120-सेक्शन फ्रंट और 180-सेक्शन रियर पिरेली डियाब्लो सुपरकोसा एसपी टायर के साथ 3-स्पोक मार्चेसिनी 17-इंच एलॉय व्हील मिलते हैं।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बाइक में 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और 3 राइडिंग मोड्स: स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन दिए गए हैं। अन्य राइडर एड्स में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) EVO और डुकाटी व्हीली कंट्रोल (DWC) EVO शामिल हैं।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...