HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में भीषण बारिश से हर जगह भरा पानी, स्कूल-कॉलेज सब बंद 

लखनऊ में भीषण बारिश से हर जगह भरा पानी, स्कूल-कॉलेज सब बंद 

उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश से तबाही मची हुई है. किसानों की फसल बारिश से खराब हो गई तो शहरों में बुरी स्थिति बनी हुई है. राजधानी लखनऊ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी के ज्‍यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश से तबाही मची हुई है. किसानों की फसल बारिश से खराब हो गई तो शहरों में बुरी स्थिति बनी हुई है. राजधानी लखनऊ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी के ज्‍यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई है. स्थिति को देखते हुए कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, मान्‍यता प्राप्‍त और निजी स्‍कलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है.
इसके अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को भी बंद किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने सभी को घर में रहने की सलाह दी है. विश्‍वविद्यालयों और अन्‍य उच्‍च शिक्षण संस्‍थाओं को भी सलाह दी गई है. विश्‍वविद्यालयों में अवकाश का निर्णय कुलपति अपने स्‍तर पर लेंगे. आधी रात से शुरू हुई भारी बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया. किसी हादसे की आशंका से बचने के लिए तमाम इलाकों में बिजली काटनी पड़ी.
स्थिति का जायजा लेने निकले अधिकारी
दो दिनों से हो रही भीषण बारिश से राजधानी के ज्यादतर इलाके में पानी भरा हुआ है. कमिश्‍नर डॉ.रोशन जैकब और नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह समेत तमाम बड़े अधिकारी भ्रमण पर निकले थे. रिवर बैंक‍ कॉलोनी शक्तिनगर, त्रिवेणी नगर समेत कई इलाकों में अधिकारियों ने घूमकर जायजा लिया. पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का काम युद्धस्‍तर पर किया जा रहा है.

पढ़ें :- Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति ने की दो पिल्लो के साथ हैवानियत, गर्दन मरोड़ कर मारने के बाद पॉलीथीन मेंं भरकर फेंका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...