HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Durg Udhampur Express: दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी आग, दो बोगियां जलीं

Durg Udhampur Express: दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी आग, दो बोगियां जलीं

दुर्ग एक्सप्रेस (Durg Express) की चार बोगियों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुर्ग एक्सप्रेस (Durg Express) की चार बोगियों में धुआं भर गया। ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आनन—फानन में मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। शुरूआती जांच में आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरैना। दुर्ग एक्सप्रेस (Durg Express) की चार बोगियों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुर्ग एक्सप्रेस (Durg Express) की चार बोगियों में धुआं भर गया। ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आनन—फानन में मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। शुरूआती जांच में आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

बताया जा रहा है कि दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस (Durg Udhampur Express) में लगी थी। ये ट्रेन दिल्ली से दुर्ग की तरफ जा रही थी। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर किसी तरह से काबू पाया। सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि एसी कोचस में आग लगी थी। ये ट्रेन उधमपुर यानी वैष्णो देवी से दिल्ली होकर छत्तीसगढ़ जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। इन डिब्बों को बाद में अलग कर लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...