1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. DUSU Election 2025: वोटिंग के बीच NSUI ने ABVP पर ईवीएम से छेड़छाड़ के लगाए आरोप, मचा बवाल

DUSU Election 2025: वोटिंग के बीच NSUI ने ABVP पर ईवीएम से छेड़छाड़ के लगाए आरोप, मचा बवाल

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट इलैक्शन के लिए आज, 18 सितंबर को वोटिंग जारी है। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर ईवीएम से छेड़छाड़, चुवाव में धांधली और वोटों की हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। यह आरोप भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की ओर से लगाए गए हैं। इसके साथ चौधरी ने एबीवीपी के स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट कैंडीडेट का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट इलैक्शन के लिए आज, 18 सितंबर को वोटिंग जारी है। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर ईवीएम से छेड़छाड़, चुवाव में धांधली और वोटों की हेराफेरी के आरोप लगाए हैं। यह आरोप भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की ओर से लगाए गए हैं। इसके साथ चौधरी ने एबीवीपी के स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट कैंडीडेट का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

पढ़ें :- JNU Election Result Live : अध्यक्ष पद पर लेफ्ट की आदिति मिश्रा आगे, जानें अन्य पदों पर अब तक के रूझान

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (डूसू) चुनावों में धांधली और वोट की हेराफेरी करने की निंदनीय कोशिशों की कड़ी निंदा है। पीटीआई से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “जब मैं एनएसयूआई उम्मीदवारों से मिलने नॉर्थ कैंपस गया था, तो हमने देखा कि एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने एबीवीपी उम्मीदवारों के नाम के आगे स्याही लगाई और हस्ताक्षर किए। डीयू प्रशासन ने खुद इसे स्वीकार किया है। जैसे राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वोट चोरी में लिप्त हैं, वैसे ही एबीवीपी भी ईवीएम के ज़रिए वोट चोरी में लिप्त है।”

चौधरी ने दावा किया कि किरोड़ी मल कॉलेज, हिन्दू कॉलेज और हंसराज कॉलेज से धांधली की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे साबित होता है कि आरएसएस और भाजपा के इशारे पर एबीवीपी संगठित रूप से वोट चोरी कर लोकतंत्र की भावना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। आरएसएस-भाजपा अपनी अलोकतांत्रिक और धोखाधड़ी वाली आदतें दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी ले आई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...