1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. EC के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की ली तलाशी, वायनाड के लिए भरने वाले थे उड़ान

EC के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की ली तलाशी, वायनाड के लिए भरने वाले थे उड़ान

Rahul Gandhi's Helicopter Searched : तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलिकॉप्टर (Helicopter) की तलाशी लेने के मामला सामने आया है। उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों की ओर से ली गयी। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र त्र केरल के वायनाड जा रहे थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi’s Helicopter Searched : तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हेलिकॉप्टर (Helicopter) की तलाशी लेने के मामला सामने आया है। उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों की ओर से ली गयी। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र त्र केरल के वायनाड जा रहे थे।

पढ़ें :- बंगाल की मिट्टी एकता की मिट्टी है, सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: ममता बनर्जी

तमिलनाडु पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हेलीकॉप्टर (Helicopter) के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां वे सार्वजनिक रैली सहित कई चुनावी अभियानों में हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े थे। अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी को जीत मिली थी। इस बार फिर कांग्रेस ने वायनाड से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को वायनाड में रोड शो किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में उनका सामना सीपीआई नेता एनी राजा और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रन से होने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...